शादी का कार्ड

शादी का कार्ड इतना बलवान, आपसे ज्यादा इसका मान, जब यह मिले तभी सम्मान, ना मिले तो भ्रकुटी कमान।।😤 प्रथम निमंत्रण आपको, पूरे करिए काम,🙏 फिर भी मेरी मानिए, सब इतना नहीं आसान।। कुछ मान्य लोग हैं,😎 सम्मान होना चाहिए😀 ये आएं या ना आएं, कार्ड होना चाहिए, घर में भीगी बिल्ली शादी में बनें महान।। शादी का कार्ड...... रीति रिवाज तमाम होने चाहिए, सगे-संबंधियों का नाम होना चाहिए, सपरिवार लिखना भूल गए, फिर देखें इसका परिणाम, शीत युद्ध का हो जाता ऐलान।।😲 शादी का कार्ड....... यह जिसको नहीं मिला उस की घटती शान, मनमुटाव को मन में ठान, शिकायतों की खुले दुकान, हे भगवान हे भगवान !!🤔 मान ना मान ऐसे मेहमान।। शादी का कार्ड......🙏 By-Dr.Anshul Saxena