हौसला (Housla)

नमस्कार! जीवन का दूसरा नाम एक संघर्ष है जीवन में सब कुछ आसानी से नहीं मिलता। अक्सर सफलता संघर्ष के साथ ही आती है। यह पंक्तियां उन लोगों के लिए है जो जीवन में अनेकों चुनौतियों का सामना करते हैं और अनेकों प्रयास करने के बाद भी जिन्हें सफलता नहीं मिलती। जिस तरह आग में जलने के बाद सोना निखरता है उसी तरह से जो व्यक्ति में निरंतर संघर्ष करते रहने से हार नहीं मानता उसे सफलता का मीठा फल जरूर मिलता है। इसलिए बिना हार माने हर व्यक्ति को हौसला रखना चाहिए क्योंकि किसी ने सही कहा है मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत । हौसला (Housla) जागी हैं ये आंखें अभी सोई नहीं है, देखे थे जो सपने यहां वो अब भी पलते हैं। शोलों पे चलने से वो नहीं डरते, आग की लपटों में जो हर रोज़ जलते हैं।।