Posts

Showing posts from August, 2018

Featured Post

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

Image
 एक चिंगारी नारी अभिमान की आवाज़ में कभी रीति में रिवाज़ में भक्ति है जो उस नारी को शक्ति जो उस चिंगारी को जितना भी उसे दबाओगे एक ज्वाला को भड़काओगे। उस अंतर्मन में शोर है बस चुप वो ना कमज़ोर है जितना तुम उसे मिटाओगे उतना मजबूत बनाओगे। बचपन में थामा था आंचल वो ही पूरक वो ही संबल तुम उसके बिना अधूरे हो तुम नारी से ही पूरे हो जितना तुम अहम बढ़ाओगे अपना अस्तित्व मिटाओगे। By- Dr.Anshul Saxena 

विवाह- मेहमान और उपहार

Image
 शुभ विवाह संपन्न,🙏  फिर सब शुरू हो जाते हैं,  जो जाते हैं जो बुलाते हैं,   सबकी शिकायतों के  बस्ते खुल जाते हैं।।🤗  लोग क्या लाते हैं,  क्या दे जाते हैं,  आइए ऐसी टीका- टिप्पणियों का,  मिलकर लुत्फ़ उठाते हैं।।🤓 एक को बुलाओ तो, चार चार आते हैं,😏 हज़ारों लेते हैं, सौ पाँच सौ दे जाते हैं।।🙄 कुछ नकली हार भी,  सोने का बताते हैं,😎 बहुत क़ीमती है, ऐसा दिखाते हैं।😂 कुछ लोग तो पता नहीं, क्या-क्या दे जाते हैं,  अपने अन उपयोगी उपहारों को,  बड़ी शान से थमाते हैं।🙌 कुछ शादी की खुशी इस तरह मनाते हैं, एक दो नहीं आठ दस टिकाते हैं,🍻 फिर क्या देना है कुछ याद नहीं रहता, अंत में खाली लिफ़ाफ़ा ही दे आते हैं।।😂 कुछ खाने में क्या है,  ऐसी जानकारी जुटाते हैं,🍖🍔🍜🍛 ऐसे अवसर कहां बार-बार आते हैं,🍕🌭🌮🌯🍨 इसलिए एक एक चीज़ जी भर के खाते हैं।। कुछ लोग तो, पूरी थाली भर लाते हैं,🍱 फिर मिले ना मिले, इस तरह चबाते हैं।।😆 जो आते हैं उन सब से, मिल भी नहीं पाते हैं,🤔 फिर भी जो नहीं आते उनसे, नाराज़ हो जाते हैं।😏 फिर मत कहिएगा कि बताया नहीं, सभी तो म

शॉपिंग बालाएं

Image
  डिस्काउंट आने पर जो झूम जाती हैं,🙌 डिस्काउंट के गणित में वो घूम जाती हैं,🤔😇 एक चीज लेनी हो दस चीज लाती हैं,🤗 कभी दस में भी कुछ लिए बिना लौट आती हैं,😣 शॉपिंग इनकी जन्नत मॉल इनका स्वर्ग😃 महिलाएं या बालाएं कहां समझ आती हैं।🙅 एक ड्रेस जब दो जगह पहन जाती हैं,👗 अगली जगह उसी ड्रेस को पुराना बताती हैं, अपने जैसी ड्रेस कहीं देख आती हैं,  तो महंगी से महंगी ड्रेस ना इन्हें भाती हैं, आधे कपड़े भी ठीक से पहन नहीं पाती हैं,  फिर भी भरी अलमारी खाली बताती हैं।।🙆 कभी कहीं कभी कहीं अक्सर ये जाती हैं,  फिर भी कहां जाऊं यह सवाल उठाती हैं,🤔 आपकी हां या ना में बस इतना फर्क़ है, हां की तो जेब कटी ना में बेडा ग़र्क है, हर तर्क अंत में यह जीत जाती हैं,👧 पिता हो या पति उन्हें मना ही लाती हैं।। By:- Dr.Anshul Saxena