शुभ विवाह संपन्न,🙏 फिर सब शुरू हो जाते हैं, जो जाते हैं जो बुलाते हैं, सबकी शिकायतों के बस्ते खुल जाते हैं।।🤗 लोग क्या लाते हैं, क्या दे जाते हैं, आइए ऐसी टीका- टिप्पणियों का, मिलकर लुत्फ़ उठाते हैं।।🤓 एक को बुलाओ तो, चार चार आते हैं,😏 हज़ारों लेते हैं, सौ पाँच सौ दे जाते हैं।।🙄 कुछ नकली हार भी, सोने का बताते हैं,😎 बहुत क़ीमती है, ऐसा दिखाते हैं।😂 कुछ लोग तो पता नहीं, क्या-क्या दे जाते हैं, अपने अन उपयोगी उपहारों को, बड़ी शान से थमाते हैं।🙌 कुछ शादी की खुशी इस तरह मनाते हैं, एक दो नहीं आठ दस टिकाते हैं,🍻 फिर क्या देना है कुछ याद नहीं रहता, अंत में खाली लिफ़ाफ़ा ही दे आते हैं।।😂 कुछ खाने में क्या है, ऐसी जानकारी जुटाते हैं,🍖🍔🍜🍛 ऐसे अवसर कहां बार-बार आते हैं,🍕🌭🌮🌯🍨 इसलिए एक एक चीज़ जी भर के खाते हैं।। कुछ लोग तो, पूरी थाली भर लाते हैं,🍱 फिर मिले ना मिले, इस तरह चबाते हैं।।😆 जो आते हैं उन सब से, मिल भी नहीं पाते हैं,🤔 फिर भी जो नहीं आते उनसे, नाराज़ हो जाते हैं।😏 फिर मत कहिएगा कि बताया नहीं, सभी तो म