Posts

Showing posts from March, 2020

Featured Post

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

Image
 एक चिंगारी नारी अभिमान की आवाज़ में कभी रीति में रिवाज़ में भक्ति है जो उस नारी को शक्ति जो उस चिंगारी को जितना भी उसे दबाओगे एक ज्वाला को भड़काओगे। उस अंतर्मन में शोर है बस चुप वो ना कमज़ोर है जितना तुम उसे मिटाओगे उतना मजबूत बनाओगे। बचपन में थामा था आंचल वो ही पूरक वो ही संबल तुम उसके बिना अधूरे हो तुम नारी से ही पूरे हो जितना तुम अहम बढ़ाओगे अपना अस्तित्व मिटाओगे। By- Dr.Anshul Saxena 

दस्तूर रिश्तों का (Dastoor Rishton ka)

Image
दस्तूर रिश्तों का (Dastoor Rishton ka) रिश्तों की नरमी के लिये, खुद को तपाया जाता है, छोटे हो या फिर हों बड़े, सबको निभाया जाता है।। जो अकड़ जाता है, खुद में जकड़ जाता है, अपनों का मर्म ताउम्र, ना पकड़ पाता है।। आंकते निकालते औरों की ग़लतियाँ, ख़ुद के आँकलन से मुकर जाता है।। लाख़ दिख़ावा करे वो बन के हितैषी झूठ का मुखौटा मग़र उतर जाता है।। बुराइयां निकालते, झूठ को सच मानते। दूरियों के दलदल में, फ़िसल जाता है।। सच का आइना,  जब  नज़र आता है, वक्त बहुत दूर, गुज़र जाता है।। दूसरों के चश्मे से, ग़र देखते रहे, खुद का नज़रिया,  कब  नज़र आता है।। खोखले रिश्तों का कैसा, हो चला दस्तूर, ग़ैर से पहले अपना ही, बदल जाता है।।

बेखौफ़ सोच -हमें क्या होना है?

Image
बेखौफ सोच-हमें क्या होना है? धो रहे हैं हाथ हम, अब दिमाग धोना है, जो सोच के बेखौफ़ हैं, हमें क्या होना है? अंजाम जानते नहीं, सलाह मानते नहीं, सोच में है संक्रमण, जो होना है वो होना है। सुधर जाओ अभी वक्त है, सरकार भी अब सख्त है, कठिनाई के इस दौर में, हमें संग होना है। तुम्हारी कौन सी ईंट है? कहां का रोड़ा है? कभी इस्तमाल कर लो, अगर दिमाग थोड़ा है।। खुद भी डूब जाओगे, कितनों को संग डुबाओगे, तुम्हारा सगा संबंधी नहीं, ये कोरोना है कोरोना है।।

कोरोना वायरस- किस सतह पर कितना जीवन-ख़तरे और बचाव

Image
कोरोना वायरस -सावधान नमस्कार दोस्तों! आज पूरी दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है, हम सभी का कर्तव्य बनता है कि एक जागरूक नागरिक की तरह हम अपने अपने स्तर पर सक्रिय रहें और अपने फर्ज को निभाते हुए कोरोना वायरस को हराने में सभी का सहयोग करें। कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी तक चार चरणों में पहुंचता है। कोरोना वायरस अभी भारत में दूसरे चरण पर है। दूसरा चरण यानी कि बाहर से आए लोगों द्वारा दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण का पहुंचना। यदि हम सभी सतर्क और सावधान होकर बताए गए नियमों का पालन करते हुए सहयोग नहीं करेंगे तो कोरोना वायरस को तीसरे चरण तक पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। तीसरा चरण यानी कि लोगों के एक समुदाय द्वारा संक्रमण दूसरे समुदाय तक पहुंचना। चौथे चरण में संक्रमण पूरे देश में महामारी की तरह फैल सकता है। ऐसे में स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी। इसलिए हम सभी भारतीयों को सतर्क रहना है। जागरूक रहना है बताए गए नियमों का पालन करना है जिससे कि भारत बाकी देशों जैसे चीन और इटली की तरह तीसरे और चौथे चरण में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा रहे। ड्रॉपलेटस से संक्रमण सबसे ज...

सावधानी हमारा हथियार

Image
सतर्कता लगातार, सावधानी हमारा हथियार।। चीजें छूते हम हज़ार, हाथ धोना बार बार, थक जाना पर मान ना हार, कोरोना का हो ना वार सतर्कता लगातार सावधानी हमारा हथियार। दूर से ही हाथ जोड़ लो, कोरोना का मुंह तोड़ दो, बनो जागरूक स्वच्छ रहो, लापरवाही छोड़ दो छोड़ो माॅल और बाजार सतर्कता लगातार, सावधानी हमारा हथियार।। डर को मन से हटा दो कुछ लक्षण दिखें तो बता दो समय पे देना सूचना इस समय का है उपचार बैठ गये अगर डर के आगे क्या होगा सरकार? सतर्कता लगातार, सावधानी हमारा हथियार।। भीड़ इकट्ठी मत करना हो अलग-थलग पर सब लड़ना देश सुरक्षा तुम्हारे हाथ हाथ पर हाथ मत धरना हम स्वस्थ रहें ना हों लाचार सतर्कता लगातार, सावधानी हमारा हथियार।। सावधानी हमारा हथियार।। Dr.Anshul Saxena

जागो जागो हिंदुस्तान (Jaago Jaago Hindustan)

Image
सावधान हो सावधान, जागो जागो हिंदुस्तान।। कोरोना से युद्ध हमारा, रहा नहीं इतना आसान।। बंद हो रहे ऑफिस सारे, धर्मस्थल शिक्षण संस्थान।। कोरोना से युद्ध हमारा, रहा नहीं इतना आसान।। थोड़ी सी भी चूक हमारी, हम पर पड़ जाएगी भारी, जान है तो है जहान, अब नहीं बनो अनजान। कोरोना से युद्ध हमारा, रहा नहीं इतना आसान।। जो कर दे बेड़ा पार, वो पतवार चाहिए। तलवार सी तैयारी वाली, धार चाहिए। सतर्कता संयम और सहयोग, यही हमारा योगदान।। कोरोना से युद्ध हमारा रहा नहीं इतना आसान।।

कोरोना वायरस-खुद को कैसे बचाएं?

जिस तरह देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है सभी लोग यही सोच कर परेशान है कि इस भयानक वायरस से किस प्रकार सुरक्षित रहा जाए? सबसे बड़ी समस्या की बात यह है कि इस वायरस से संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और इसका इलाज अभी तक वैज्ञानिक ढूंढ नहीं पाए हैं। यदि कोई वैक्सीन या दवाई विकसित भी हो जाती है तो उसको इलाज में लाने में कम से कम 12 से 18 महीने लगेंगे। ऐसी परिस्थिति में यदि हम कुछ कर सकते हैं तो वह है सतर्क रहें और खुद को सुरक्षित रखें। पहले यह जानना जरूरी है कि कोई भी वायरस का संक्रमण किस प्रकार होता है। संक्रमण किसी वायरस से संक्रमित या पीड़ित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क, या उनके रोगोत्पादक एवं निकट संपर्क से एक से दूसरे व्यक्ति संक्रमित हो जाते हैं। इसी प्रक्रिया को संक्रमण(Infection) कहते हैं। क्या है कोरोना वायरस? कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूए...

कोरोना वायरस

Image
आजकल करोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे अफरा-तफरी के माहौल में कुछ पंक्तियां अवश्य पढ़ें👇 कोरोना कोरोना अब बस भी करो ना जहां से हो आए वहीं जाके मरो ना। सांप चमगादड़ हम नहीं खाते, नमस्ते हैं करते हम आते जाते, सीधा-साधा देश हमारा, कोई दो रोटी खाता मजदूर बेचारा, कोई तंगी से हारा कोई मंदी से हारा। बख्श दो इन्हें अब बस भी करो ना, जहां से आए हो वही जाके मरो ना।। एक काम तुमने नेक है किया, जो लड़ रहे थे उन्हें एक है किया, अब सब मिलकर तुझ से लड़ेंगे, एक रहे हैं एक रहेंगे।। दुनिया से ले विदा हमें खुशियों से भरो ना, कोरोना कोरोना,अब बस भी करो ना।। इसी कविता को हल्के-फुल्के तौर पर मैंने इस प्रकार व्यक्त किया है👇😊