कोरोना वायरस
आजकल करोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे अफरा-तफरी के माहौल में कुछ पंक्तियां अवश्य पढ़ें👇
कोरोना कोरोनाअब बस भी करो ना
जहां से हो आए
वहीं जाके मरो ना।
सांप चमगादड़ हम नहीं खाते,
नमस्ते हैं करते हम आते जाते,
सीधा-साधा देश हमारा,
कोई दो रोटी खाता मजदूर बेचारा,
कोई तंगी से हारा कोई मंदी से हारा।
बख्श दो इन्हें अब बस भी करो ना,
जहां से आए हो वही जाके मरो ना।।
एक काम तुमने नेक है किया,
जो लड़ रहे थे उन्हें एक है किया,
अब सब मिलकर तुझ से लड़ेंगे,
एक रहे हैं एक रहेंगे।।
दुनिया से ले विदा हमें खुशियों से भरो ना,
कोरोना कोरोना,अब बस भी करो ना।।
इसी कविता को हल्के-फुल्के तौर पर मैंने इस प्रकार व्यक्त किया है👇😊
Comments