शॉपिंग बालाएं
डिस्काउंट आने पर जो झूम जाती हैं,🙌
डिस्काउंट के गणित में वो घूम जाती हैं,🤔😇
एक चीज लेनी हो दस चीज लाती हैं,🤗
कभी दस में भी कुछ लिए बिना लौट आती हैं,😣
शॉपिंग इनकी जन्नत मॉल इनका स्वर्ग😃
महिलाएं या बालाएं कहां समझ आती हैं।🙅
एक ड्रेस जब दो जगह पहन जाती हैं,👗
अगली जगह उसी ड्रेस को पुराना बताती हैं,
अपने जैसी ड्रेस कहीं देख आती हैं,
तो महंगी से महंगी ड्रेस ना इन्हें भाती हैं,
आधे कपड़े भी ठीक से पहन नहीं पाती हैं,
फिर भी भरी अलमारी खाली बताती हैं।।🙆
कभी कहीं कभी कहीं अक्सर ये जाती हैं,
फिर भी कहां जाऊं यह सवाल उठाती हैं,🤔
आपकी हां या ना में बस इतना फर्क़ है,
हां की तो जेब कटी ना में बेडा ग़र्क है,
हर तर्क अंत में यह जीत जाती हैं,👧
पिता हो या पति उन्हें मना ही लाती हैं।।
By:- Dr.Anshul Saxena
हर तर्क अंत में यह जीत जाती हैं,👧
पिता हो या पति उन्हें मना ही लाती हैं।।
By:- Dr.Anshul Saxena
Comments
समझ न पाये ,आये जाने कितने ज्ञानी।
वाह
Jo baja de sabka Tabla
Ab kahan rahi wo Abla :-)
Thanks A Lot!!