Featured Post

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

Image
 एक चिंगारी नारी अभिमान की आवाज़ में कभी रीति में रिवाज़ में भक्ति है जो उस नारी को शक्ति जो उस चिंगारी को जितना भी उसे दबाओगे एक ज्वाला को भड़काओगे। उस अंतर्मन में शोर है बस चुप वो ना कमज़ोर है जितना तुम उसे मिटाओगे उतना मजबूत बनाओगे। बचपन में थामा था आंचल वो ही पूरक वो ही संबल तुम उसके बिना अधूरे हो तुम नारी से ही पूरे हो जितना तुम अहम बढ़ाओगे अपना अस्तित्व मिटाओगे। By- Dr.Anshul Saxena 

माँ-बाप (Maa-Baap)

              माँ-बाप

Hindi poem about maa-baap, old people's condition




माँ-बाप जिन्हें चलना बोलना सिखाते हैं,

क्यों बड़े हो बच्चे उन से ही बड़े हो जाते हैं?

जो निःस्वार्थ त्याग कर इनका जीवन बनाते हैं 

क्यों उन की परवरिश पर बच्चे सवाल उठाते हैं?

जब हम गिर जाते थे, 
यही हमें उठाते थे।
जब हम रुक जाते थे,
यही हमें बढ़ाते थे।

बच्चों का यह कहना दिल छलनी कर जाता है,
अरे, आपको उठना बैठना भी नहीं आता है।
जो बच्चों पे अपना जीवन लुटाते हैं
लेते नहीं कुछ बस दुआएं दे जाते हैं
उनकी सेवा से बच्चे क्यों हिचकिचाते हैं?
उनके जीवन कैसे निजी हो जाते हैं?

वो कभी नहीं थके,
ताकि हम हँस सकें।
वो कभी नहीं रुके,
ताकि हम बढ़ सकें।

उनका दिल बार-बार तार-तार हो जाता है,
जब बच्चे कहें आपको इतना भी नहीं आता है।
माँ-बाप का किया तो फ़र्ज बताते हैं,
जो खुद करें उसे बार-बार जताते हैं।
सब कुछ लुटा के जो बच्चों को बनाते हैं,
क्यों वो ही दर-दर की ठोकरें खाते हैं?

संभल जाओ लाडलों वक़्त है अभी,
एक बार जो गए फिर ना आएंगे कभी,
तब तुम समझोगे जुदाई क्या है?
पूछते हो आपने किया ही क्या है?

माँ-बाप  का कर्ज़ कभी चुका ना सकोगे,
असम्मान कर कहीं मान पा ना सकोगे,
दौलत और शोहरत कितनी भी कमा लो,
कड़वा लगे भले यह भुला ना सकोगे,
माँ-बाप ही हमारी सच्ची दौलत हैं।
आज हम जो भी हैं उन्हीं की बदौलत हैं।।
Dr.Anshul Saxena 

Comments

  1. वाह अति उत्तम!

    ReplyDelete
  2. बहुत उम्दा रचना। सटीक कटाक्ष।

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा रचना। सटीक कटाक्ष।

    ReplyDelete
  4. Bahut sundar rachna likhi hai aapne. Wah

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

गृहणी (Grahani)

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

तानाशाही (Tanashahi)

सलीक़ा और तरीक़ा (Saleeka aur Tareeka)

बेटियाँ (Betiyan)

अभिलाषा: एक बेटी की

सुकून (Sukoon)

उम्र और सोच- एक कहानी (Umra Aur Soch- Ek Kahani)

सुनहरा बचपन

नव वर्ष शुभकामनाएं (New Year Wishes)