Featured Post

बेटियाँ (Betiyan)

Image
  बेटियाँ सबके मुकद्दर में कहाँ होती हैं। अनमोल सा मोती हैं बड़े भाग्य से होती हैं बेटियाँ सबके मुकद्दर में कहाँ होती हैं। कभी गर्भ में ही एक बेटी को मार देते हो। कभी आफताब बन 36 टुकड़ों में काट देते हो। जन्म दे एक जान को हर दर्द सहती हैं। अपनों की खातिर खुद अपनी ही जान देती हैं। अनमोल सा मोती हैं बड़े भाग्य से होती हैं बेटियाँ सबके मुकद्दर में कहाँ होती हैं। कभी शादी में बिक जाते हो कभी उन पर रौब जमाते हो। जो सबको पीछे छोड़ बस तुमसे ही जुड़ जाती हैं। तुम उस पर हाथ उठाते हो वो जीते जी मर जाती हैं। किस्मत वालों की ही बेटियाँ होती हैं जिसकी नियत ही खोटि हो उसकी किस्मत कहाँ होती है। अनमोल सा मोती हैं बड़े भाग्य से होती हैं बेटियाँ सबके मुकद्दर में कहाँ होती हैं। Dr.Anshul Saxena  Hindi Kavita- Betiyan

सुकून (Sukoon)

                          सुकून


सुकून एक वह अनमोल खजाना है जो किसी को मिल जाए तो उसके आगे चांदी सोना रुपये पैसे का भी कोई मोल नहीं क्योंकि सुकून को पा सकते हैं खो सकते हैं लेकिन खरीद नहीं सकते।

कितनों का यही दर्द

कितनों का यही ग़म।

ढूंढे जिसे ज़माना

मिलता है ज़रा कम।

हंसना यहीं रोना यहीं,

पाना यहीं खोना यहीं,

ना चांदी जहाँ सोना नहीं।

दिल का सुकून होना वहीं।।

आज उम्र के इस पड़ाव पर हम सभी की जिंदगी चक्की की तरह चलती है। जहां हमें सुकून ढूंढना पड़ता है और जब यह मिलता है तब वह किसी खजाने से कम नहीं लगता।

एक ज़माना था जब यह हमेशा ही हमारे पास रहता था।

जब दिल में उमंग थी

कुछ पाना जुनून था

बचपन के थे वो दिन

जब दिल का सुकून था।

अंत में मैं बस यही कहना चाहूंगी



Comments

Popular Posts

गृहणी (Grahani)

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

सलीक़ा और तरीक़ा (Saleeka aur Tareeka)

तानाशाही (Tanashahi)

बेटियाँ (Betiyan)

अभिलाषा: एक बेटी की

नव वर्ष शुभकामनाएं (New Year Wishes)

होली है (Holi Hai)

सुनहरा बचपन