हिन्दी (Hindi Bhasha)
हिन्दी (Hindi Bhasha)
हिंदी मेरी मातृभाषा,
हिंदुत्व का सम्मान,
अपनाएंगे जब मिल सारे
रख पाएंगे इसका मान।।
भाषा में आभूषण हिंदी,
जैसे भारत माँ की बिंदी,
हिंदी है अभिमान देश का,
हिंदी से ही देश का मान।।
बन प्रहरी यह प्रण लो सारे,
हिंदी झुके ना हिंदी हारे,
हिंदी से ही देश की रक्षा,
हिंदी सुरक्षा कवच समान,
आन बान देश की शान,
हिंदी है तो हिंदुस्तान।।
Comments