Featured Post

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

Image
 एक चिंगारी नारी अभिमान की आवाज़ में कभी रीति में रिवाज़ में भक्ति है जो उस नारी को शक्ति जो उस चिंगारी को जितना भी उसे दबाओगे एक ज्वाला को भड़काओगे। उस अंतर्मन में शोर है बस चुप वो ना कमज़ोर है जितना तुम उसे मिटाओगे उतना मजबूत बनाओगे। बचपन में थामा था आंचल वो ही पूरक वो ही संबल तुम उसके बिना अधूरे हो तुम नारी से ही पूरे हो जितना तुम अहम बढ़ाओगे अपना अस्तित्व मिटाओगे। By- Dr.Anshul Saxena 

सच्चा गुरु (Sachcha Guru)

Sachcha Guru



गुरु वही जो सीख सिखा दे,
जीने की तरकीब बता दे,
जीवन पथ के अंधियारों में, 
आशाओं की ज्योत जला दे।।

लक्ष्य भेदकर नभ छूने सा,
शंखनाद मन में करवा दे,
भूले भटके अनजानों को,
सही मार्ग को जो दिखला दे।।
गुरु वही जो सीख सिखा दे...

ज्ञान जो बाँटे बहुत मिलेंगे,
गुरु कहो जिसे बहुत मिलेंगे,
दृढ़ संकल्प की नवलय का
नवगीत तुम्हारे ह्रदय जगा दे,

पुस्तक ज्ञान से ऊपर उठ,
जो जीने का उद्देश्य बता दे,
कर नमन उन गुरुओं को,
आदर से यह शीश नवा दे।।

शिक्षा का व्यापार करे जो,
स्वार्थ हेतु आघात करे जो,
आशाओं और अभिलाषाओं का,
निर्मम तुषारापात करे जो;

कोमलता को रौंद रौंदकर,
शिक्षक भक्षक बन कर जब,
मर्यादा का अर्थ भुलाकर, 
आदर्शों को जो झुठला दे;

ऐसे ढोंगी गुरुओं को
सतगुरु सत का पाठ पढ़ा दे🙏
उन अंतर्मन के रावण पर 
राम नाम की विजय करा दे।।🙏
By-Dr.Anshul Saxena 

इस कविता को एक बार सुनिए जरूर-




Comments

  1. शिक्षक दिवस पर अति उत्तम रचना लिखी है,आपको बहुत बहुत बधाइयां।

    ReplyDelete
  2. शिक्षक दिवस पर अति उत्तम रचना लिखी है,आपको बहुत बहुत बधाइयां।

    ReplyDelete
  3. Nice discription of actual teaching and today's environment of school... Happy teacher's day

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अभिलाषा: एक बेटी की

गृहणी (Grahani)

सुनहरा बचपन

उम्र और सोच- एक कहानी (Umra Aur Soch- Ek Kahani)

आजकल हर शख़्स व्यस्त है?

अनोखे नौजवान (Anokhe Naujawan)

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

ऐ ज़िंदगी तेरी उम्र बहुत छोटी है

तानाशाही (Tanashahi)