सुनहरा बचपन
सुनहरा बचपन
शायद आप लोगों में से कुछ लोगों का बचपन भी ऐसे ही बीता हो।तो चलिए ताज़ा कर लेते हैं कुछ यादें सुनहरा बचपन की
बत्ती के जाने पर महफ़िल लगाना
पंखे को झलना गप्पें लड़ाना🌞
बर्फ के गोले की चुस्की और कुल्फी 🍡
लूडो और शतरंज की बाजी लगाना🎲⚄
शाम को छतों पर पानी छिड़काना🚿🌊
रंग बिरंगी पतंगें उड़ाना🔶️🔷️
चोर सिपाही या छुप्पन छुपाई
कभी गुड्डे और गुड़ियों की शादी कराना 🤴👸
दरी पर गद्दे और चादर बिछाना
तारों से तारों में चेहरे बनाना🌟
ठंडा सा तकिया और प्यारी सी नींद🛌
चांदनी रात में मौसम सुहाना🌛
लोगों का लोगों से मिलना मिलाना
अपनों या गैरों से रिश्ते निभाना
बीत गया बचपन ज़ारी है अब भी
उन सुनहरी यादों का ताता लगाना।🙇♀️
By: Dr.Anshul Saxena

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Comments