भांति भांति के लोग

 सब ज्ञान बांटने वाले, ज्ञानी नहीं हुए,
 सोच थोपने वाले,अभिमानी भरे हुए,
 सोच नहीं बदली , तो क्या हुए बड़े,
 देश बदल रहा है, तुम हो वहीं खड़े ।

कुछ दिखावटी ढोंगी, तो कुछ अज्ञान भरे,
अकल पे चलते औरों की, अपनी सोच परे,
 बे पेंदी के लोटे जैसे, कुछ हां में हां भरे ,
कुछ गूंगे कुछ बहरे कुछ मूंक रहें खड़े।

कोई गुणी कुछ अलग सोच,कुछ भी अलग करे,
लोगों की जलन ईर्ष्या,उस पर घात करे ,
हम नहीं तो तुम नहीं, कुछ ऐसी सोच लिए ,
आगे नहीं बढ़ने देंगे, आपस में रहें भिड़े ।

उम्र से बढ़कर अनुभव,जीवन का पाठ पढ़े,
वेद जानकर क्या होगा,ना वेदना जान सके।
पुरान खंडी रिवाजों का, बस हाहाकार करे,
नया नहीं सीखेंगे हम, उम्र बड़े तो बड़े ।

जो जानें हम वो बोले हैं,सुनने से ज्ञान बड़े,
 सुनने वाले कम मिलते हैं,वक्ता भरे पड़े।
सोच नहीं बदली , तो क्या हुए बड़े,
 देश बदल रहा है, तुम हो वहीं खड़े ।।
By:- Dr.Anshul Saxena 

Comments

Popular Posts

गृहणी (Grahani)

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

सलीक़ा और तरीक़ा (Saleeka aur Tareeka)

सुकून (Sukoon)

तानाशाही (Tanashahi)

बेटियाँ (Betiyan)

नव वर्ष शुभकामनाएं (New Year Wishes)

अभिलाषा: एक बेटी की

होली है (Holi Hai)

हर घर तिरंगा ( Har Ghar Tiranga)