कोरोना डर जाएगा (Corona Dar Jayega)
कोरोना डर जाएगा
मल्टीविटामिन कैल्शियम,
चूसो सब लिम सी,
डालो सैशे दूध में,
घोल विटामिन डी,
घोल विटामिन डी,
साथ प्रोटीन भी खाओ,
कोरोना से बचने के,
नुस्खे अपनाओ।
गरम मसाले नाक में,
काढ़े की गर्मी आँत में,
मई जून की गर्मी फ़ेल,
मुंह को डालो भाप में।
मुंह को डालो भाप में।
पंखा मत खोलो
कोरोना से बचना है
तो यह सब झेलो।
पानी पी लो खूब,
मगर वो गरम ही रखना,
दही आइसक्रीम दूर से देखो,
मना है चखना।
बाबा नीम हकीम कहे
तू तर जाएगा।
इतनी गर्मी झेल,
कोरोना डर जाएगा।
Dr. Anshul Saxena/expressions
Comments