कोरोना सब पर भारी(Corona Sab Par Bhari)

Corona sab par bhari


कोरोना की महामारी,
कैसी पड़ गई सब पर भारी।

बढ़ती आइब्रोज बढ़ती दाढ़ी,
धक्का मार अब जीवन गाड़ी🤓।

सूट जींस या पहनें साड़ी
आंटी हो गई दीदी सारी
मुश्किल में सब पड़ गई भारी🙆‍♀️
कैसे करें अपनी तैयारी💇‍♀️
कोरोना की महामारी,
कैसी पड़ गई सब पर भारी।

वजन बढ़ा या पेट हो भारी 🧟‍♀️
योगा की कर लो तैयारी🧘‍♀️
सूचना जनहित में जारी🤫
पैर अभी ना करना भारी😉
कोरोना की महामारी,
कैसी पड़ गई सब पर भारी।

महिला घर-घर खेल रहीं थी,
अब आई पुरुषों की बारी।🤷‍♀️
झाड़ू खटका बर्तन डस्टिंग,
लगते दुश्मन अत्याचारी।।😡👊
कोरोना की महामारी,
कैसी पड़ गई सब पर भारी।

Dr.Anshul Saxena 

Comments

Arohi said…
Behtareen...😝😝

Popular Posts

गृहणी (Grahani)

नारी - एक चिंगारी ( Naari Ek Chingari)

सलीक़ा और तरीक़ा (Saleeka aur Tareeka)

सुकून (Sukoon)

तानाशाही (Tanashahi)

बेटियाँ (Betiyan)

नव वर्ष शुभकामनाएं (New Year Wishes)

अभिलाषा: एक बेटी की

होली है (Holi Hai)

हर घर तिरंगा ( Har Ghar Tiranga)